शिमला के छात्रों से 1.19 लाख की ठगी, टूर कंपनी का कर्मचारी फरार
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
शिमला, 10 दिसंबर (हि.स.)। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (आवलॉज) शिमला के छात्रों के साथ टूर बुकिंग के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। बालूगंज थाना शिमला में दर्ज शिकायत के अनुसार कॉलेज के बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र जागृत निवासी गांव अंजी (चैली) ने बताया कि कॉलेज की पहली, दूसरी और तीसरी वर्ष के कुछ छात्र राजस्थान के जयपुर और उदयपुर की यात्रा पर जाना चाहते थे।
इसी उद्देश्य से छात्रों ने ‘लेजर हॉलीडे कंपनी’ नाम की एक ट्रैवल फर्म से टूर बुक किया था। कंपनी के एक कर्मचारी ने उनसे ऑनलाइन 1 लाख 19 हजार रुपये बतौर 50 फ़ीसदी अग्रिम राशि ले ली। यह कर्मचारी आईएसबीटी शिमला पहुंचकर सभी छात्रों को टूर पर ले जाने वाला था। 9 दिसम्बर की शाम को छात्रों ने रवाना होना था, लेकिन सुबह से उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है और वह किसी भी तरह का जवाब नहीं दे रहा है।
छात्रों को आशंका है कि कंपनी का कर्मचारी अग्रिम राशि लेकर फरार हो गया है। जागृत ने यह शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। इसके आधार पर बालूगंज थाना शिमला में धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन भुगतान, मोबाइल फोन लोकेशन और कंपनी से जुड़े अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की पुष्टि कर रही है कि कंपनी व उसका कर्मचारी वास्तव में मौजूद हैं या फर्जी पहचान के आधार पर यह ठगी की गई है।
पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि किसी भी टूर या सेवा की ऑनलाइन बुकिंग से पहले कंपनी की विश्वसनीयता की अच्छी तरह जांच करें, खासकर तब जब बड़ी रकम अग्रिम देने की मांग की जाए। मामला फिलहाल जांच के अधीन है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



