नैनीताल में पटरी पर लौटने लगा पर्यटन

नैनीताल, 4 मई (हि.स.)। नैनीताल में एक 12 वर्षीय नाबालिग के साथ लगभग 75 वर्षीय आरोपित मो.उस्मान द्वारा किये गए दुष्कर्म की घटना के विरोध में फैले तनाव के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं। रविवार को अवकाश के दिन माल रोड व अन्य पर्यटन स्थलों में काफी हद तक चहल-पहल देखी गई, डीएसए मैदान स्थित कार पार्किंग भी काफी हद तक वाहनों से पटी रही। सैलानी नगर में बारिश के मौसम के बीच गर्म कपड़ों में पर्यटन का आनंद लेते देखे गये। बारिश के दौरान भी नैनी झील में नौकायें मौजूद रहीं।

अलबत्ता मई माह के सप्ताहांत के लिहाज से बात करें तो अधिकांश होटलों के कमरे खाली बताये गये हैं। लेकिन यह भी है कि अब सैलानियों की ओर से नैनीताल के हालातों को जानने के लिये होटल वालों के पास काफी फोन आ रहे हैं।

इधर रविवार को मल्लीताल स्थित हंस कीर्ति आश्रम में विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बैठक में आगामी मंगलवार 6 मई को नैनीताल में एक वृहद सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उधर, पुलिस, पीएसी व एसएसबी के जवान अभी भी शहर में मौजूद हैं व गस्त कर रहे हैं। खासकर पुलिस कोतवाली व मस्जिद के आसपास एवं आरोपित मो. उस्मान के रुकुट कंपाउंड स्थित घर के पास पुलिस ने डेरा जमाया हुआ है। उस्मान के घर के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल रविवार को भी तैनात रहा।

पुलिस ने बारिश व धूप से बचाव के लिये उसके घर के बाहर अस्थायी आवरण भी लगाया है। रविवार को प्रशासन ने भी रुकुट कम्पाउंड क्षेत्र में सत्यापन अभियान भी चलाया। पुलिस के सत्यापन अभियान से बड़ी संख्या में बिना सत्यापन के नगर में रह रहे लोगों के रातों रात नगर से भागने का भी समाचार है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर