संभल की घटना के अपराधी सपा के कार्यकर्ता: ब्रजेश पाठक

—प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने संभल की घटना को लेकर हमलावर सपा प्रमुख पर किया पलटवार, बोले—पहले अपनी पार्टी संभाले

वाराणसी,30 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को

संभल की घटना को लेकर हमलावर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि संभल की घटना के अपराधी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता है। घटना समाजवादी पार्टी के संरक्षित अपराधियों की देन है। अखिलेश यादव को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। हमारी सरकार वहां कानून व्यवस्था कायम करेंगी। शहर में एक दिवसीय दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री सिगरा स्थित रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 51 शक्तिपीठ और द्वादश ज्योर्तिलिंगों के महासमागम में भाग लेने के पूर्व पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे पहले उन्हें समाजवादी पार्टी को संभालना चाहिए, उसके बाद संभल। संभल जाने से सपा नेताओं को रोके जाने को लेकर पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा और प्रशासन पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रतिबंधों के द्वारा भाजपा अपनी असफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रही है। उपमुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि हम प्रदेश में कानून का राज और बेहतर देने वाले हैं। अपराधियों पर कड़ाई की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग संभल की घटना को राजनीतिक पर्यटन समझ रहे हैं। तंज कसते हुए कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अभी तक यूपी में हुए उपचुनाव की हार से उभर नहीं पाए हैं। इसलिए वह तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। इसके पहले उपमुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के साथ पहुंचे। एयरपोर्ट पर कार्यकताओं और राज्यमंत्री के साथ विधायक ने दोनों नेताओं की अगवानी की।

एयरपोर्ट पर स्वागत करने वाले में काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल,राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु', भाजपा के वाराणसी जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,सुरेश सिंह, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, शैलेंद्र किशोर पांडेय, उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा काशी क्षेत्र शैलेश पांडेय आदि शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर