खेत में रोटावेटर की चपेट में आकर बालक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Jun 15, 2025

बाराबंकी, 15 जून (हि.स.)। जैदपुर थाना क्षेत्र के छोटा मुरलीगंज गांव में रविवार की सुबह खेत में जुताई करते समय 13 वर्षीय आशीष पुत्र अशोक ट्रैक्टर पर पीछे से चढ़ने समय रोटावेटर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
थाने के उपनरीक्षक जयचंद सिंह ने बताया कि एक बालक के रोटावेटर की चपेट में आकर माैत की जानकारी मिली है। मौके पर पहुंचकर शव काे
कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी