
सोनीपत, 12 जून (हि.स.)। सोनीपत में खनन विभाग टीम ने गुरुवार को मुरथल से
मेहंदीपुर जाने वाले मार्ग पर छापा मारकर अवैध रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा,
जिसे पुलिस ने जब्त कर थाना मुरथल में रखवाया। यह कार्रवाई टास्क फोर्स की सजगता और
समर्पण का प्रमाण है।
उपायुक्त डाॅ मनोज कुमार ने बताया कि खनन विभाग की टीमें राष्ट्रीय राजमार्गों,
राज्य मार्गों और अन्य प्रमुख मार्गों पर सक्रिय रूप से तैनात हैं। अवैध खनन की संभावनाओं
वाले क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य
खनन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना, प्राकृतिक संसाधनों के अवैध दोहन पर रोक लगाना और
कानून का प्रभावी पालन सुनिश्चित करना है। हरियाणा सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि
किसी भी स्थिति में अवैध खनन को बर्दाश्त न किया जाए।
आम नागरिकों से भी आह्वान किया गया है कि यदि वे कहीं भी अवैध
खनन की गतिविधि देखें तो तत्काल जिला खनन विभाग या खंड स्तरीय सहायक खनन अभियंता कार्यालय
को सूचना दें, ताकि दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना