व्यापारियों ने किया आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
हरिद्वार, 15 नवंबर (हि.स.)। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियों ने नारेबाजी के साथ आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया।
सुनील सेठी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को जिन स्थानों और संस्थानों से आतंकी पकड़े जा रहे है उन्हें बंद कर देना चाहिये। आतंक फैलाने में शामिल लोगों पर राष्ट्रद्रोह का मुकद्मा चलाकर जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलानी चाहिए।
हरीश अरोड़ा, डा.निशीथ ऐरन एवं हरिमोहन भारद्वाज,प्रदर्शन करने वालों में राकेश जमदग्नि, हरिमोहन भारद्वाज, रामनिवास गोयल, समाजसेवी हरीश साहनी, हनी अग्रवाल, देव माहेश्वरी, आनंद यादव, लाल सिंह पांडे, लक्की अनेजा, सुनील मनोचा, प्रीत कमल, रमन सिंह, कपिल कुमार, जनार्दन पांडे, वीरेंद्र नेगी, दिनेश कुमार, राजू जोशी, मनोज कुमार, राजकुमार मिश्रा, सन्नी अरोड़ा आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



