यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया

जम्मू 21 अक्टूबर (हि.स.)। एसएसपी (टी) रोहित बसकोत्रा की देखरेख में यातायात पुलिस रामबन ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया और 68 वाहनों के खिलाफ मामला दर्ज किया। उल्लंघन करने वालों से 6.8 लाख रुपये का भारी जुर्माना वसूला गया। विशेष अभियान का उद्देश्य वाहनों से प्रेशर हॉर्न हटाना था जो आम जनता खासकर बुजुर्गों, वरिष्ठ नागरिकों और स्कूल जाने वाले बच्चों आदि के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन रहे हैं। वाहनों के चालकों और परिवहन यूनियनों के मालिकों से कहा गया है कि वे अपने वाहनों से प्रेशर हॉर्न हटा दें और यातायात नियमों का ठीक से पालन करें। अधिकारी ने यात्रियों से यातायात नियमों का पालन करने और पैदल चलने वालों से लेकर मोटर चालकों तक सभी प्रकार के सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़कों को सुरक्षित बनाने में हाथ मिलाने की भी अपील की। लोगों से अपील की गई है कि वे यातायात हेल्पलाइन नंबर-9419993745.9906023617, टोल फ्री नंबर-18001807043 और टीसीयू उधमपुर.8491928625 पर यातायात उल्लंघन के खिलाफ शिकायत करने के लिए आगे आएं।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर