लगातार बारिश के कारण किश्तवाड़–सिंथन राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक
- Admin Admin
- Sep 02, 2025
जम्मू, 2 सितंबर (हि.स.)। छात्रू के एसडीएम ने किश्तवाड़ सिंथन राष्ट्रीय राजमार्ग (कश्मीर की ओर) पर यातायात को लेकर चेतावनी जारी की है। प्राप्त जानकारी और एनएचडीसीएल अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार लगातार रात से हो रही बारिश के कारण इस राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध रहेगा जब तक एनएचडीसीएल से स्थिति की साफ़-सफ़ाई और अनुमति नहीं मिलती।
इस संबंध में छत्रू पुलिस थाना के एसएचओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे पारणा चेक पोस्ट, छिंगम से कश्मीर की ओर किसी भी वाहन को आगे न बढ़ने दें। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे मौसम और यातायात स्थिति का ध्यान रखते हुए यात्रा स्थगित करें और आवश्यक होने पर ही मार्ग का उपयोग करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



