मूसलाधार बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त

गुप्तकाशी, 31 जुलाई (हि.स.)। लगातार मूसलाधार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग केदारनाथ के निकट विद्या धाम के पास क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे यातायात बार-बार बाधित हो रहा है। गुप्तकाशी-कालीमठ मार्ग पर भी गत रात्रि भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने से मार्ग कुछ घंटाें के लिए अवरुद्ध रहा। विद्यापीठ, त्रिवेणी घाट के निकट काली धार और त्रिवेणी पुल के पास चट्टानों के टूटने का सिलसिला जारी है। जिससे मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा भर गया है और बरसाती पानी सड़क पर फैल गया है।

इसके अतिरिक्त गुप्तकाशी के पास विद्या धाम में लगभग 20 मीटर सड़क धंस चुकी है। कार्यदाई संस्था आरजीबीएल प्रभावित हिस्से पर चेतावनी बाेर्ड लगाए हैं, लेकिन समय पर मरम्मत नहीं की गयी ताे भविष्य में सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे सकती है। चट्टानों से लटके बोल्डर और मलबा मार्ग पर गिरकर यातायात बाधित कर रहे हैं, लेकिन संबंधित विभागों द्वारा तत्परता दिखाते हुए आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग को बहाल किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर