सोनीपत में ट्रैफिक पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान, एक लाख जुर्माना ठाेका

सोनीपत, 18 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

में यातायात पुलिस का सड़क सुरक्षा विशेष अभियान के तहत सड़क दुर्घटनाओं को कम करने

और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारी वाहनों को बाईं लेन में चलाने के नियमों पर

सख्ती बरती जा रही है।

मंगलवार

को पुलिस आयुक्त सोनीपत नाजनीन भसीन के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) नरेंद्र

कादयान के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 74 भारी वाहनों

के चालान काटे, जिससे लगभग 47 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही, शहर में बुलेट

बाइक से पटाखे बजाने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए तीन बुलेट चालकों के चालान काटे

गए और दो बाइकों को जब्त किया गया, जिस पर 52,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। कुल

मिलाकर 99,500 रुपये का जुर्माना किया गया।

पुलिस

उपायुक्त (ट्रैफिक) ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4, भाग 5 के तहत भारी

वाहनों और गति-प्रतिबंधित वाहनों को निर्धारित गति सीमा में बाईं लेन में चलना अनिवार्य

है। इसका उद्देश्य सड़क हादसों को रोकना और ओवरटेकिंग के दौरान चालकों को परेशानी से

बचाना है। ट्रैफिक पुलिस ने एनएच-44, केजीपी हाइवे, केएमपी, 334बी और गोहाना-पानीपत

नेशनल हाइवे पर नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई की। इसके अलावा,

बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वाले युवाओं के खिलाफ सख्ती शुरू की गई है।

पुलिस

उपायुक्त ने वाहन चालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें ताकि सड़क सुरक्षा बनी

रहे और दुर्घटनाएं कम हों। उन्होंने चेतावनी दी कि बुलेट पटाखों के खिलाफ यह अभियान

आगे भी जारी रहेगा। ट्रैफिक पुलिस का यह प्रयास आम नागरिकों की सुरक्षा और वाहनों के

सुचारू आवागमन को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर