एनएच-27 किनारे नाला निर्माण के चलते मार्ग परिवर्तन

गुवाहाटी, 04 मार्च (हि.स.)। असम-मेघालय सीमा के जलग्रहण क्षेत्र से सतही जल निकासी के लिए एनएच-27 के दक्षिणी हिस्से में (कूम्बर टी वेयरहाउस से हिन्दुस्तान टावर के पास एनएच-27 से बशिष्ठ चारिआली तक) आरसीसी स्टॉर्म वाटर ड्रेन निर्माण प्रस्तावित है। इस निर्माण कार्य के दौरान आमजन, विशेषकर बच्चे, छात्र, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजन की सुरक्षा तथा आपातकालीन वाहनों के निर्बाध आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए इस मार्ग पर यातायात प्रतिबंध लागू किया गया है।

यातायात प्रतिबंध 05 मार्च से निर्माण कार्य पूर्ण होने तक प्रभावी रहेंगे।

त्रिपुरा गली अंडरब्रिज से बशिष्ठ चारिआली तक सेवा मार्ग (खानापाड़ा से बासिष्ठ/गरचुक की ओर) पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन 05 मार्च सुबह 5 बजे से पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

खानापाड़ा से बशिष्ठ चारिआली/बशिष्ठ मंदिर की ओर जाने वाले वाहन त्रिपुरा गली अंडरब्रिज से मोड़े जाएंगे। वे या तो पाटरकुची रोड-बशिष्ठ मंदिर रोड के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं या फिर विपरीत दिशा के सेवा मार्ग से बशिष्ठ चारिआली-बशिष्ठ मंदिर रोड होते हुए आगे बढ़ सकते हैं।

खानापाड़ा से जयनगर चारिआली की ओर जाने वाले वाहन पूर्ववत बशिष्ठ फ्लाईओवर-त्रिपुरा गली अंडरब्रिज-जयनगर रोड के सेवा मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

बशिष्ठ फ्लाईओवर पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। अतः खानापाड़ा से जालुकबाड़ी और जालुकबाड़ी से खानापाड़ा जाने वाले वाहन सामान्य रूप से फ्लाईओवर का उपयोग कर सकते हैं।

पुलिस ने गुवाहाटी के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस यातायात परामर्श का पालन करें और समाज व आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुवाहाटी ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर