कल्याण में ट्रैफिक बार्डन ने स्कूटर छोड़ने के लिए लिए दो हजार

मुंबई,3 अप्रैल ( हि. स.) । मुंबई और उपनगरों में अक्सर देखा गया है कि आम आदमी बाजार में सब्जी अथवा घरेलू सामान खरीदते समय भूलवश या लापरवाही के कारण अपने स्कूटर अथवा मोटर साइकिल को जल्दबाजी में नो पार्किंग जगह में खड़ी कर देता है।इसके बाद जब वह खरीददारी कर अपनी गाड़ी तक पहुंचने के पहले यातायात विभाग द्वारा उसका दोपहिया वाहन जब्त कर जमा कर लिया जाता है।ऐसी ही घटना कल्याण रेलवे स्टेशन पर घटी है जहां शिकायतकर्ता के दो पहिए वाहन को यातायात पुलिस विभाग द्वारा जब्त कर यातायात बार्डन ( प्रबंधक) द्वारा जब्त दो पहिया वाहन छोड़ने के लिए दो हजार रुपए रिश्वत ली गई। ठाणे ब्यूरो ने कल 2अप्रैल को यातायात प्रबंधक 26वर्षीय वैभव युवराज सिरसाट को शिकायतकर्ता से दो हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।ठाणे भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग द्वारा आज बताया गया कि 1अप्रैल 2025को कल्याण रेलवे स्टेशन पर नो पार्किंग में दोपहिया वाहन खड़े करने पर शिकायतकर्ता के दो पहिए वाहन को कल्याण यातायात विभाग द्वारा जब्त कर जमा किया गया था।इसके बाद जा शिकायतकर्ता दूसरे दिन 2 अप्रैल को कल्याण यातायात पुलिस उप विभाग में ट्रैफिक यातायात बार्डन वैभव सिरसाट से मिले तब उन्होंने जब्त दोपहिया वाहन वापस लौटने के लिए तीन हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।उसके बाद शिकायतकर्ता ने ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो को इसके बारे में बताया था। ब्यूरो ने इस मामले में जांच पड़ताल कर इसे सही भी पाया था।इसी बीच यातायात विभाग के प्रबंधक वैभव युवराज सिरसाट रिश्वत की राशि तीन हजार रुपए से कम कर दो हजार रुपए लेने पर सहमत हो गए थे।इसके बाद तय समय अनुसार कल 3 अप्रैल की रात पौने नौ बजे के दरम्यान शिकायतकर्ता से कल्याण यातायात उप विभाग के सामने सार्वजनिक स्थल पर यातायात बार्डन वैभव सिरसाट दो हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर