
शोणितपुर (असम), 6 मई (हि.स.)। तेजपुर में प्रेम का एक खौफनाक अंजाम सामने आया है, जहां तीन बच्चों के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह पूरी घटना किसी एक फूल दो माली कहानी की तरह प्रतीत होती है, लेकिन इसका अंत बेहद दर्दनाक और अपराध से भरा रहा।
मंगलवार को पुलिस से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, तेजपुर हारिगांव की निवासी चम्पा गोवाला, जो अपने पति सत्येन गोवाला की मृत्यु के बाद केतेकीबाड़ी इलाके के एक किराए के मकान में रह रही थी, दो पुरुषों- शंकर नायक और रफिकुल इस्लाम के साथ प्रेम संबंध में थी।
इनमें से रफिकुल इस्लाम, तेजपुर पूरबांचल का रहने वाला था और तीन बच्चों का पिता भी था। चम्पा और रफिकुल के बीच अवैध संबंध था, जिसकी भनक चम्पा के दूसरे प्रेमी शंकर को नहीं थी। लेकिन जब उसे इस संबंध की जानकारी हुई, तो उसने चम्पा के साथ मिलकर रफिकुल को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
साजिश के तहत सोमवार रात चम्पा ने रफिकुल को अपने घर बुलाया। मजदूरी का काम करने वाला रफिकुल जैसे ही चम्पा के किराए के घर पहुंचा, उसे चम्पा और शंकर ने मिलकर बेरहमी से मार डाला और शव को सड़क किनारे फेंक दिया।
रफिकुल का शव मिलने के बाद खुद चम्पा ने ही उसके परिवार को फोन कर यह सूचना दी कि उसका शव सड़क किनारे पड़ा है। सूचना मिलते ही कछारीगांव पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में यह स्पष्ट हो गया कि इस हत्या में चम्पा और शंकर ही शामिल हैं।
हत्या के महज 10 घंटे के अंदर पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश