गोलाघाट (असम), 05 जनवरी (हि.स.)। गोलाघाट जिले के मोरंगी के फूलनीबाड़ी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव में निर्माणाधीन जल आपूर्ति परियोजना के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि बीती रात हुए हादसे में जान गंवाने वाले की पहचान चंदनज्योति बरपात्र गोहाईं के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल इंद्रेश्वर दत्ता को बेहतर इलाज के लिए जोरहाट भेजा गया है, जबकि रंटू दास का इलाज गोलाघाट में चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश