रंगिया में सड़क हादसा, चालक की दर्दनाक मौत

कामरूप (असम), 20 मार्च (हि.स.)। रंगिया के बटकुची में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, जवाहर नवोदय विद्यालय के पास यह भयानक दुर्घटना घटी, जब एक ट्रैक्टर असम पीडब्ल्यूडी सड़क से फिसलकर खाई में पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से चालक उसके नीचे दब गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान बिजनी के माजिदुल अली के रूप में हुई है, जो रंगिया के एक ईंट भट्ठे में कार्यरत था। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

सूचना मिलते ही रंगिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर