जतिंगा में रेलवे पटरी पर मलबा गिरने से ट्रेनों की आवाजाही रद्द
- Admin Admin
- Jun 24, 2025
गुवाहाटी, 24 जून (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलव (पूसीरे) के जतिंगा लामपुर रेलवे स्टेशन के निकट ट्रैक पर रातभर बड़े पत्थर, कीचड़ एवं अन्य मलबा गिरने की घटना के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इस स्थिति को देखते हुए रेलवे ने मंगलवार को कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का निर्णय लिया है।
पूसीरेे द्वारा द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 24 जून को प्रस्थान करने वाली 12504 अगरतला - एसएमवीबी (बेंगलुरु) एक्सप्रेस एवं 14037 सिलचर - नई दिल्ली एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, 13174 सबरूम - सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस भी सबरूम से लामडिंग के बीच रद्द रहेगी। यह ट्रेन केवल लामडिंग से सियालदह के बीच चलेगी।
रेलवे ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए वैकल्पिक यात्रा की योजना बनाने का अनुरोध किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



