
सोनीपत, 9 जुलाई (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत गन्नौर विधानसभा
क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए लघु सचिवालय में गुरुवार को विशेष प्रशिक्षण
कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम प्रवेश कादियान ने कहा कि लोकतंत्र की
नींव एक सशक्त, त्रुटिरहित और पारदर्शी मतदाता सूची पर आधारित होती है, जिसकी जिम्मेदारी
बीएलओ के कंधों पर होती है। उन्होंने सभी अधिकारियों से पूर्ण निष्ठा और उत्तरदायित्व
के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन व प्रमाणिक बनाना
था। निर्वाचन कानूनगो पूजा शर्मा ने बीएलओ को मतदाताओं का घर-घर जाकर सत्यापन करने,
मृत, स्थानांतरित अथवा दोहरी प्रविष्टियों को हटाने, तथा नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया
के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, मतदाता सूची से संबंधित राजनीतिक
दलों के एजेंटों की भूमिका और समन्वय की प्रक्रिया भी बताई गई।
बीएलओ को वोटर हेल्पलाइन ऐप, बीएलओ ऐप और नेशनल वोटर सर्विस
पोर्टल की तकनीकी विशेषताओं से अवगत कराया गया, ताकि वे डिजिटल माध्यम से कार्यों को
अधिक दक्षता से पूर्ण कर सकें। पूजा शर्मा ने यह भी बताया कि अब नागरिक स्वयं *वोटर
हेल्पलाइन मोबाइल ऐप* के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन
के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम में पीजीटी अध्यापक ललित मोहन, प्रीतपाल,
हिमांशु सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना