जिला परिषद के 100 दिनों कार्यक्रम हेतू नए कर्मचारियों को प्रशिक्षण
- Admin Admin
- Mar 21, 2025

मुंबई ,21 मार्च ( हि. स.) । स्थानीय कार्यालयों के लिए 100 दिवसीय कार्ययोजना” के अंतर्गत जिला परिषद, ठाणे के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज शुक्रवार को नवनियुक्त कर्मचारियों के लिए स्थापना एवं अन्य विषयों पर बुनियादी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 21 मार्च 2025 को प्रातः 10.30 बजे, बी.जे. इसका आयोजन हाई स्कूल, ठाणे में किया गया।
इस अवसर पर मार्गदर्शन देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे ने कहा कि, नवनियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को सरकारी काम को बेहतरीन तरीके से करने के लिए जिला परिषद में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। आज के प्रशिक्षण में सभी नवनियुक्त जिला परिषद कर्मचारियों को सरकारी काम की प्रकृति को समझना चाहिए। आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए यह प्रशिक्षण मूल्यवान है। इसलिए, यह प्रत्येक प्रशिक्षु को अपने काम को बेहतरीन तरीके से करने में मदद करेगा।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. गंगाधर परगे, शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललिता दहीतुले, जिला कृषि अधिकारी एम. एम। बछोटीकर, सहायक प्रशासन अधिकारी कल्पना तोरवणे, विस्तार अधिकारी (सामान्य प्रशासन विभाग) वैभव वायकर, प्रशिक्षक के साथ ही जिला परिषद के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।कुल 165अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा