प्रशिक्षण से गैर हाजिर मतदान कार्मिकों के खिलाफ होगा मुकदमा : जिलाधिकारी
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
हरिद्वार, 20 जनवरी (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बिना किसी ठोस कारण निर्वाचन प्रक्रिया के प्रशिक्षण हेतु आयोजित कार्यशाला में अनुपस्थित रहे 4 मतगणना कार्मिकों व 21 मतदान कार्मिकों को दण्डारोपित करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण में यदि कोई कार्मिक अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके खिलाफ सीधे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्मिकों को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व तन्मयता से कार्य करने को कहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला