आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

कठुआ, 10 अगस्त (हि.स.)।एमडी पोषण रूबीना कौसर और डीपीओ कठुआ शौकत महमूद के मार्गदर्शन में बिलावर में पोषण परियोजना संगिनी पोषण भी पढ़ाई भी के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

डीडीसी सदस्य नगरोटा गुजरू नारायण दत्त त्रिपाठी ने प्रशिक्षण का उद्घाटन किया और प्रशिक्षुओं को कौशल पाठ्यक्रम सीखने में पेशेवर रूप से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया, जो आंगनवाड़ी केंद्रों में चल रही पोषण कल्याण योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन और पोषण लाभार्थियों के इष्टतम विकास की उपलब्धि के लिए आधार बनेगा। डीडीसी सदस्य नगरोटा गुजरू ने संगिनियों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और आंगनबाड़ियों में बच्चों के समग्र विकास के लिए काम करने पर जोर दिया। सीडीपीओ बिलावर प्रिया लक्ष्मी ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से पोषण भी पढाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता के लिए समर्पण के साथ काम करने का आह्वान किया। बीडीओ नगरोटा गुजरू ने भी प्रशिक्षुओं को आंगनवाड़ी केंद्रों को उत्कृष्टता में लाने के लिए प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में आरडीडी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका सुविधाएं बनाई जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर