चम्पावत में पीएलवी के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला

अधिकार मित्रों की प्रशिक्षण कार्यशाला

चम्पावत, 27 नवंबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने नवनियुक्त पीएलवी (अधिकार मित्रों) को कानूनी सहायता और न्याय प्रक्रिया के बारे में जागरूक करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। जिला न्यायालय सभा कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला जज अनुज कुमार संगल ने किया।

संगल ने पीएलवी को बधाई देते हुए कहा कि वे समाज के कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने पीएलवी को किसी भी व्यक्ति को गलत सलाह न देने और अनैतिक कार्य करने से बचने का निर्देश दिया।

कार्यशाला में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने नालसा की विभिन्न योजनाओं, महिलाओं के अधिकारों और बाल संरक्षण अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया। चीफ लीगल डिफेन्स काउंसिल और अन्य वरिष्ठ पीएलवी ने शिविर आयोजन और कानूनी सहायता प्रदान करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा प्रकाशित 'सरल कानूनी ज्ञानमाला' पुस्तकें पीएलवी को वितरित की गईं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर