ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर चालक की मौत

बिजनौर, 02 मार्च( हि.स.)। नगीना के बुंदकी मार्ग पर गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते समय अचानक ट्रैक्टर के पलट जाने से उसके नीचे दबकर ट्रैक्टर के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा शनिवार देर रात का है।

नजीबाबाद रोड पर ग्राम सत्तार वाला की ईदगाह के निकट नगीना से नजीबाबाद की ओर जा रहे ग्राम किशोरपुर रम्मनवाला निवासी चालक एहसान (42) गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय सामने से अचानक आए वाहन को बचाने में ट्रैक्टर पलट गया। इस दाैरान ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर चालक एहसान की माैत हाे गई, जबकि ट्रैक्टर पर बैठे एक अन्य व्यक्ति कार्तिक ने कूदकर अपनी जान बचायी है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुंदकी शुगर मिल की क्रेन द्वारा ट्रैक्टर को उठवाकर उसमे दबे चालक को निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना पर भेजा, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे एक पत्नी दो पुत्र और दो पुत्रियां को रोता बिलखता छोड़ गया। थाना प्रभारी ने रविवार काे बताया कि घटना की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर