ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत, एक गम्भीर

बाराबंकी, 15 अक्टूबर (हि.स.)।थाना रामनगर अंतर्गत बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकाघाट के पास बाइक सवार को अज्ञात ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे महादेवा चौकी प्रभारी ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। लेकिन रास्ते मे ही एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल है।

मंगलवार को बुधराम (32) पुत्र राम लखन निवासी बड़नपुर अपने साथी उत्तम कुमार निवासी बोहनिया पुरवा के साथ मोटरसाइकिल से बाबा बिठौरा दर्शन के लिए घर से निकला था। हाइवे पर बने पेट्रोल पम्प से पेट्रोल डलवाकर स्टार ढाबा के समीप पहुंचा ही था कि अनियंत्रित अज्ञात ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय बीच में ही बुधराम ने दम तोड़ दिया। स्थानीय पुलिस के अनुसार आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। चौकी इंचार्ज महादेवा ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर