आईडीटीआर की स्थापना के लिए परिवहन आयुक्त ने जिलों के डीएम को लिखा पत्र
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

- सड़क सुरक्षा को लेकर बेहद कारगर कदम उठा रही योगी सरकारलखनऊ, 01 अप्रैल (हि.स.)। परिवहन विभाग की ओर से “मॉडल इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (आईडीटीआर)” की स्थापना की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा को संस्थागत रूप देना और व्यावसायिक चालकों को आधुनिक प्रशिक्षण प्रदान करना है। परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने नौ जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर आईडीटीआर की स्थापना के लिए न्यूनतम 10–15 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
इन जिलों में प्रस्तावित आईडीटीआर की स्थापनाप्रदेश की राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, बलिया, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, झांसी, कानपुर नगर, शाहजहाँपुर, प्रयागराज में आईडीटीआर की स्थापना प्रस्तावित है। यह प्रस्ताव भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) के वित्तपोषित योजना के अंतर्गत आता है। मोर्थ ने नौ जिलों में आईडीटीआर की स्थापना के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बढ़ेगी प्रशिक्षित चालकों की संख्या प्रदेश में वर्तमान में 30,37,166 व्यावसायिक वाहन हैं, जबकि व्यावसायिक वाहन चालकों की संख्या 27,48,523 है। यानी 20 प्रतिशत व्यावसायिक वाहन चालकों की कमी को पूरा करने, इन्हें प्रशिक्षित करने, सड़क सुरक्षा सुधारने व रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से आईडीटीआर की स्थापना की जाएगी।
आईडीटीआर स्थापना प्रक्रिया 1- परिवहन आयुक्त द्वारा भूमि उपलब्धता की पुष्टि के लिए जिलाधिकारियों को पत्र भेजा गया। 2- राज्य सरकार द्वारा प्राप्त प्रस्तावों का किया जाएगा परीक्षण। 3-राज्य सरकार की स्वीकृति के पश्चात मोर्थ को भेजा जाएगा प्रस्ताव। 4- अंतिम अनुमोदन एवं वित्तीय सहायता मोर्थ द्वारा की जाएगी प्रदान।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक