विश्व पर्यावरण दिवस पर रिषड़ा नगरपालिका की ओर से वृक्षारोपण
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

हुगली, 05 जून (हि. स.)। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गुरुवार को रिषड़ा नगरपालिका की ओर से वार्ड संख्या 14 के बेनी बितान पार्क में वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) टीम की महिलाएं भी मौजूद रहीं। रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने बताया कि हमारा रिषड़ा के विभिन्न इलाकों में कुल पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है।
मिश्रा ने कहा कि एनयूएलएम टीम की महिलाएं रिषड़ा के विभिन्न पार्कों और सड़कों के किनारे पौधे लगाएंगी और उनकी देखभाल भी करेंगी। मिश्रा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों से पर्यावरण के प्रति और भी जागरूक होने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय