धमतरी, 30 नवंबर (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास विभाग धमतरी द्वारा लिंग आधारित हिंसा समाप्ति को लेकर 16 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।
इसी कड़ी में 30 नवंबर को जिला अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया गया। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव के निर्देश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का व महिला एवं बाल विकास अधिकारी महेश मरकाम के मार्गदर्शन में महिला सशक्तीकरण केंद्र (हब) एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत लिंग आधारित हिंसा समाप्ति के लिए 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक 16 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में रविवार को प्रदूषण मुक्त हरित पर्यावरण के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला अस्पताल परिसर में रिसाईपारा पश्चिम वार्ड पार्षद योगेश लाल की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल के सलाहकार गिरीश कश्यप, महिला एवं बाल विकास विभाग से सखी वन स्टाप सेंटर की केंद्र प्रशासक उषा ठाकुर, महिला सशक्तीकरण केंद्र की जेंडर विशेषज्ञ प्रियंका गंजीर एवं अस्पताल के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



