जयपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय में सोमवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलन एवं धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार कार्यक्रम के आरंभ में अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में ऑल इंडिया रेलवे एससी/एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारी बी.एल. बैरवा एवं टीकाराम मीना, उत्तर पश्चिम रेलवे एम्पलाईज यूनियन के पदाधिकारी प्रेमनारायण तथा उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारी बंशी प्रसाद शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान तथा आदर्शों पर विचार रखे।
अपर महाप्रबंधक माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में कहा भगवान बिरसा मुंडा ने मात्र 25 वर्ष की आयु में बहुत ही विषम परिस्थितियों में रहते हुए लोगों को संगठित कर अंग्रेजों से लोहा लिया तथा सामाजिक परिस्थितियों से ऊपर उठकर देश की स्वतंत्रता के लिए आवाज उठाई।
कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पी.के.सिंह, विभागाध्यक्ष, मान्यताप्राप्त यूनियनों के पदाधिकारीगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



