जेकेके में 9 अगस्त को आदिवासी महोत्सव: शिल्पग्राम के डूंगरपुर हट में होगी विभिन्न प्रस्तुतियां

जयपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर कला प्रेमियों को आदिवासी संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। 9 अगस्त को जवाहर कला केन्द्र में आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अतुल्य अगस्त के अंतर्गत होने वाले महोत्सव में आदिवासी अंचलों से आने वाले कलाकार विभिन्न कला विधाओं की प्रस्तुति देंगे। शिल्पग्राम के डूंगरपुर हट पर शाम 4 से 6 बजे तक पद दंगल गायन, हेला ख्याल गायन, घूमरा नृत्य और आदिवासी गीत गायन की प्रस्तुति होगी।

जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत ने कहा कि आदिवासी संस्कृति का सौंदर्य अनुपम है। ये कला प्रस्तुतियां हमें अपनी जड़ों से जोड़ती है। ग्रामीण क्षेत्र के दृश्य को साकार करने वाले शिल्पग्राम में विभिन्न आदिवासी कलाओं की प्रस्तुति अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर