आरएएस परीक्षा-2024 की तैयारी के लिए जनजाति वर्ग की छात्राओं को निःशुल्क मिलेगी आवास व्यवस्था
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

जयपुर, 20 मार्च (हि.स.)। आर.ए.एस. परीक्षा-2024 में प्री पास कर चुकी जनजाति वर्ग की जयपुर में कोचिंग या स्वयं के स्तर पर परीक्षा के अगले चरण की तैयारी कर रही प्रतिभागियों के निःशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था के लिए जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग कर रहा है।
आयुक्त शक्ति सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण केंद्र, जयपुर में उनके लिए निःशुल्क भोजन और आवास व्यवस्था की जा रही है। अभ्यर्थी राजस्थान की मूल निवासी, अनुसूचित जनजाति वर्ग से हो। अभ्यर्थी के परिवार की कुल मिलाकर वार्षिक आय आठ लाख रुपये से कम हो। यदि माता-पिता में से कोई राजस्थान सरकार में सेवारत है तो पे मेट्रिक्स पर अधिकतम लेवल-11 तक वेतन प्राप्त कर रहे हो।
अभ्यर्थी के माता-पिता या अभिभावक के वेतनभोगी होने पर उन्हें अपने कार्यालय अध्यक्ष या नियोक्ता द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र-वेतन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया के लिए विभागीय वेबसाईट www-tad-rajasthan-gov-in के Home Page पर जाकर Apply for Residential Facilities at Center of Excellence (Multipurpose Girls Hostel) Jaipur for RAS Mains Exam 2024 Student के लिंक पर आवेदन कर सकते है। साथ ही Citizen SSO ID से राजकाज से Hostel and Scheme Monitoring System पोर्टल पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च है तथा आवास की सुविधा अप्रैल के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ करना प्रस्तावित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित