भारत पाक युद्ध में पाकिस्तान के टैंक को फतह करने वाले 21 वर्षीय शहीद अरुण खेत्रपाल को श्रद्धांजलि दी गई 

जम्मू,, 18 दिसंबर (हि.स.)। भारत-पाक के बीच 1971 के युद्ध के हीरो रहे परमवीर चक्र विजेता शहीद सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल को श्रद्धांजलि दी गई। सांबा में वीर भूमि पार्क में बने शहीद अरुण खेत्रपाल के स्मारक पर सोशल क्लब सांबा और 66 रेजिमेंट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया और सम्मान अतिथि के तौर पर शहीद के भाई मुकेश खेत्रपाल, डिप्टी कमिश्नर सांबा राजेश शर्मा और एसएसपी सांबा विरेन्द्र सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर शहीद की शहादत को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। स्मारक पर फूल मालाएं चढ़ाई गई व देशभक्ति के नारे भी लगाए गए। इस अवसर पर शहीद द्वारा किए गए कारनामों पर भी रोशनी डाली गई।

वहीं अपने विचारों में छात्रों ने कहा कि 16 दिसंबर 1971 में पाकिस्तानी सेना के टैंकों की एक विशाल टुकड़ी ने सांबा के बसंतर नदी के रास्ते से भीषण हमला बोल दिया था। भारतीय सेना के पूना हॉर्स रेजीमेट की 'बी' स्क्वाड्रन दुश्मन से लोहा लेने लगी। अपने साथियों की सहायता के लिए 'ए' स्क्वाड्रन के सेकेंड लेफ्टिनेट अरुण खेत्रपाल अपनी टुकड़ी के साथ उनकी ओर चल पड़े मगर बसंतर नदी के पास दुश्मन अपनी गन और टैंकों के साथ घात लगाए बैठा था।

अरुण खेत्रपाल ने स्थिति का जायजा लिया और बिजली की तरह दुश्मन पर टूट पड़े। अपने टी-55 टैंक से दुश्मन के मजबूत ठिकानों पर सीधा हमला बोल दिया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उन्होंने अकेले अपने दम पर दुश्मन के कई टैंकों को नेस्तनाबूद कर दिया। तभी उनके टैंक पर एक सीधा आघात हुआ और वे वीरगति को प्राप्त हो गए। ऐसे अदम्य साहस, निडर नेतृत्व और अपने लक्ष्य के प्रति अटलता के लिए इस जांबाज को सरकार ने परमवीर चक्र से अलंकृत किया था। विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया ने कहा कि सांबा शूरवीरों की धरती है और हमें फक्र है कि अरुण खेत्रपाल की शहादत सांबा में देश की सेवा करते हुए हुई है और हम हमेशा उन्हें याद करते हैं

वहीं शहीद के भाई मुकेश खेत्रपाल ने कहा अरुण पर बालीवुड में फिल्म इक्कीस बन रही है जो कि अगले साल अगस्त तक रीलिज होगी। उन्होंने कहा कि अब पूरा देश अरुण के शूरवीर इतिहास को देखेगा। उन्होंने कहा कि सांबा के लोगों ने उनके भाई को हमेशा दिल से याद किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर