बीएसपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय सोमराज मजोत्रा की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Tribute paid to former BSP state president late Somraj Majotra on his birth anniversary


कठुआ 02 मार्च । रविवार को कठुआ में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें बीएसपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय सोमराज मजोत्रा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।

जिला विकास परिषद सदस्य नगरी संदीप मजोत्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा के दौरान कठुआ के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। जिन्होंने पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सोमराज मजोत्रा के चित्र पर फूल मलाऐं अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद सभी ने स्वर्गीय सोमराज मजोत्रा की जीवनी पर अपने-अपने विचार रखे और उनके दिखाएं मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बाबू राम, जगदीश चंद्र, डाॅ शाम लाल, हरनाम सिंह, रिषी कुमार, सांझी राम, योगराज, विजय कुमार, सुरजीत कुमार, कृष्ण लाल, मदन लाल, मखनकुमार सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

---------------

   

सम्बंधित खबर