रक्तदान कर पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

धौलपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। धौलपुर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक परिसर में बुधवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। अक्षय तृतीया पर आयोजित शिविर में रक्तदान कर कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिविर में धौलपुर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय सिंह ने कहा कि जो लोग आतंकी हमले में मारे गए हैं, उनको वापस लाना तो संभव नहीं है। लेकिन आज हम उनकी स्मृति में रक्तदान करके दूसरे लोगों का जीवन बचाने का संकल्प लें तो, यह उन पर्यटकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेशन मोटीवेटर मुकेश शर्मा ने कहा कि धौलपुर जिला अस्पताल में आयोजित शिविर में रक्तदान करके लोगों ने एक सरहनी कार्य किया है। शिविर में मिले रक्त से भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर कई जानों को बचाया जा सकेगा। कार्यक्रम में आरएसएस के नगर प्रचारक प्रतीक एवं बजरंग दल के जिला संयोजक राम शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

   

सम्बंधित खबर