शहीद एएसआई योग राज सिंह को दी श्रद्धांजलि, भाजपा अध्यक्ष ने कहा - देश को हुई अपूरणीय क्षति

शहीद एएसआई योग राज सिंह को दी श्रद्धांजलि, भाजपा अध्यक्ष ने कहा - देश को हुई अपूरणीय क्षति


जम्मू, 28 मई । भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष सत शर्मा ने बुधवार को सांबा जिले के चक मियां गांव में शहीद एएसआई योग राज सिंह के घर पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। एएसआई योग राज सिंह की शहादत उस समय हुई जब वह एक पुलिस नाका जांच के दौरान गो-तस्करों द्वारा वाहन से जानबूझकर टक्कर मारे जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व विधायक डॉ. देविंदर कुमार मन्याल, विधायक डॉ. राजीव भगत, जिला अध्यक्ष रिंकू चौधरी, पूर्व उपमहापौर बलदेव सिंह बलोरिया सहित कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।

सत शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे देश की क्षति है। उन्होंने कहा, एएसआई योग राज सिंह ने समाज को अपराधियों से बचाते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। प्रशासन को चाहिए कि गो-तस्करी और नशा तस्करी के नेटवर्क को जड़ से उखाड़ फेंके और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करे। डॉ. देविंदर मन्याल ने कहा कि एएसआई योग राज सिंह का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा और वह देशभक्ति का प्रतीक बनकर अन्य पुलिस कर्मियों को प्रेरित करेगा। वहीं डॉ. राजीव भगत ने तस्करी माफियाओं के खिलाफ व्यापक रणनीति अपनाने की जरूरत पर बल दिया।

   

सम्बंधित खबर