वीर बाल दिवस पर बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को किया नमन
- Admin Admin
- Dec 26, 2024
हरिद्वार, 26 दिसम्बर (हि.स.)। भाजपा जिला कार्यालय में वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान देने वाले सिखों के दसवें गुरु,गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वीर साहिबजादों का बलिदान धर्म और मातृभूमि की रक्षा के लिए सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
कार्यक्रम संयोजक मोहित वर्मा ने कहा कि देश एवं धर्म के सम्मान की रक्षा के लिए सिख गुरुओं के देश के लिए महान योगदान और सिख परंपरा के बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।
इस अवसर पर जिला महामंत्री आशु चौधरी,जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा,मीडिया प्रभारी नितिन चौहान,मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा,परमिंदर गिल,भूषण सिंह,पिंटू प्रधान,सूबे सिंह,गौरव वर्मा,अजय वर्मा,राजकुमार अरोड़ा,सुनील पाल,मनोज चौहान,अनुज त्यागी, राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला