13 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान

महोबा 7 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई के साथ व्यवस्थित रूप से सजाए जाने एवं सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में विशेष सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने बुधवार को दिए हैं।

बुधवार को जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने आगामी स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के साथ विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण का कार्य नगर क्षेत्र में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 13 से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का बृहद स्तर पर आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत सभी घरों में, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय एवं दुकानों और प्रतिष्ठानों, एवं हर ग्राम पंचायत में तिरंगा लगाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों एवं स्कूलों में तिरंगे लगवाने के निर्देश दिए हैं। और जिला पंचायत राज अधिकारी को सभी ग्रामों में मुनादी कराकर हर घर झंडा लगाने का प्रचार करवाने की बात कही है और कहा कि तिरंगा एवं पौधरोपण समेत अन्य सभी कार्यक्रमों के फोटो और वीडियो हर घर तिरंगा पोर्टल पर अपलोड करें।बैठक में अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम समेत अन्य जिलास्तरीय अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / Siyaram Pandey

   

सम्बंधित खबर