तृणमूल महिला कांग्रेस ने सिलीगुड़ी में निकाली रैली

सिलीगुड़ी, 04 जनवरी (हि. स.)। दार्जिलिंग जिला तृणमूल महिला कांग्रेस ने अपराजिता विधेयक को लागू करने की मांग में शनिवार को सिलीगुड़ी में रैली निकाली। यह रैली सिलीगुड़ी के महात्मा गांधी मोड़ से शुरू हुई जो हाशमी चौक पर पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष पापिया घोष समेत अन्य तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।

दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष पापिया घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीन सितंबर को राज्य विधानसभा में अपराजिता विधेयक पारित किया था।

हालांकि चार महीने बाद भी राष्ट्रपति के हस्ताक्षर न होने के कारण यह बिल अभी तक कानून नहीं बन पाया है। उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बिल को तुरंत पारित नहीं किया गया तोवृहदआंदोलन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर