जलपाईगुड़ी, 01 जनवरी
(हि. स.)। जिले के राजगंज ब्लॉक में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बुधवार को तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया। इस दिन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने राजगंज ग्रामीण अस्पताल में 40 मरीजों को फल वितरित किये।
इसके अलावा संन्यासीकाटा ग्राम पंचायत में युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से करीब 400 जरूरतमंद लोगों को सर्दी के कपड़े सौंपे गये। इस दिन राजगंज विधायक खगेश्वर राय, राजगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी, रणबीर मजूमदार, रूपाली दे सरकार, शरबानी धारा और अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार