-ट्रिपल आईटी कुरनूल को दूसरा एवं जबलपुर को तीसरा स्थान मिला
प्रयागराज, 18 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद (ट्रिपल आईटी) में आयोजित प्रथम अंतर आईआईआईटी कर्मचारी खेल प्रतियोगिता में ट्रिपल आईटी इलाहाबाद ओवरआल चैम्पियन बना। जबकि आईआईआईटी कुरनूल ने दूसरा और आईआईआईटी जबलपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
संस्थान के पीआरओ डॉ. पंकज मिश्र ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम ने विभिन्न भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों में कर्मचारियों के बीच सौहार्द और खेल भावना को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। इस कार्यक्रम में आठ आईआईआईटी संस्थानों ने भाग लिया। जिसमें प्रत्येक संस्थान ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करने के लिए टीमों का गठन किया। प्रमुख आईआईआईटी में कांचीपुरम, जबलपुर, कुरनूल, ग्वालियर, नागपुर, रांची, कल्याणी और इलाहाबाद के लगभग 184 कर्मचारियों ने कुल 12 खेलों में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की एथलेटिक क्षमता और टीम वर्क का प्रदर्शन किया।
इस प्रथम खेल महोत्सव में चैम्पियनशिप ट्रॉफी आईआईआईटी इलाहाबाद ने जीती, जिसने पहला स्थान हासिल किया। ट्रिपल आईटी इलाहाबाद ने एथलेटिक्स, एक्वेटिक चैम्पियनशिप, क्रिकेट आदि जीती।
बैडमिंटन (पुरुष) में आईआईआईटी कुरनूल के चंद्रशेखर ने किशोर आईआईआईटी कांचीपुरम को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। प्रज्ञा शुक्ला आईआईआईटी ग्वालियर ने इसी संस्थान की अनुवेदिता सिंह को हराकर महिला एकल जीता। शतरंज स्पर्धा में डॉ. कोर्रा सत्य बाबू, आईआईआईटी कुरनूल ने पहला स्थान, डॉ. यशपाल सिंह कथरिया, आईआईआईटी जबलपुर ने दूसरा स्थान और डॉ. नीरज के. जायसवाल आईआईआईटी जबलपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वॉलीबॉल स्पर्धा में कांचीपुरम ने पहला, ग्वालियर ने दूसरा और कुरनूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल में जबलपुर ने कांचीपुरम को हराया जबकि इलाहाबाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस एकल पुरुष में, कुरनूल के नोएल ने पहला पुरस्कार जीता। ऐश्वर्या नागपुर और अब्दुल्ला इलाहाबाद ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। टी.टी. एकल महिला वर्ग में पायल, रांची ने प्रथम, तनुजा जबलपुर ने द्वितीय तथा प्रज्ञा शुक्ला ग्वालियर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी में इलाहाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके बाद कांचीपुरम तथा ग्वालियर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कैरम में इलाहाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर पुरुष वर्ग में कुरनूल के राजेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कांचीपुरम के अर्जुनन तथा जबलपुर के परीक्षित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बास्केटबॉल में कांचीपुरम ने प्रथम, कुरनूल ने द्वितीय तथा इलाहाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉन टेनिस में कुरनूल ने प्रथम, कुरनूल ने द्वितीय तथा ग्वालियर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट में इलाहाबाद ने प्रथम, इसके बाद जबलपुर तथा कांचीपुरम ने क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ट्रिपल आईटी के संकाय प्रभारी (खेल) डॉ. बी. शांति भूषण ने कहा कि अंतर आईआईआईटी कर्मचारी खेल मीट ने देश के आठ भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) के कर्मचारियों को खेलों में मैत्रीपूर्ण और उत्साही प्रतिस्पर्धा के लिए एक साथ प्लेटफार्म पर लेन में सफल रहा। ट्रिपल आईटी इलाहाबाद, प्रथम अंतर आईआईआईटी कर्मचारी खेल मीट में समग्र चैम्पियन के रूप में उभरा जिसने पूरे प्रतियोगिता के दौरान असाधारण एथलेटिक कौशल और टीम भावना का प्रदर्शन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र