त्रिपुरा के सीएम ने किया चित्तौड़ दुर्ग का भ्रमण, बोले बहुत पहले यहां आना चाहिए था

चित्तौड़गढ़, 18 फरवरी (हि.स.)। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा अपने एक दिवसीय प्रवास के तहत मंगलवार शाम चित्तौड़गढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने ऐतिहासिक चित्तौड़ दुर्ग का अवलोकन किया और इसके गौरवशाली इतिहास की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि उन्हें यहां पहले आना चाहिए था, क्योंकि यह स्थान वीरता, त्याग और संस्कृति का प्रतीक है और यहां से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

उदयपुर में हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री चित्तौड़गढ़ पहुंचे। दुर्ग भ्रमण के दौरान उन्होंने व्यू प्वाइंट, राणा कुम्भा महल, विजय स्तंभ, समीदेश्वर मंदिर, कालिका माता मंदिर, सूरज पोल दरवाजा सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों को देखा और दुर्ग की स्थापत्य कला एवं ऐतिहासिक महत्व की सराहना की। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से दुर्ग के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रयासों की जानकारी भी ली।

मुख्यमंत्री को स्थानीय गाइड सुधीर कुमार ने दुर्ग का भ्रमण कराया और इसके इतिहास से अवगत कराया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर