लाखों रुपये के कर्ज से परेशान युवक ने दे दी जान

हमीरपुर, 06 जून (हि.स.)। जुआं, शराब जैसी बुरी आदतों से ग्रसित राठ नगर के मोहल्ला सिकंदरपुरा चरखारी रोड निवासी एक युवक ने जहरीला खाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को परिजनों ने मृतक के शव का बगैर पोस्टमार्टम कराये ही अंतिम संस्कार कर दिया है।

बताते चलें कि, राठ नगर के मोहल्ला सिकंदरपुरा चरखारी रोड निवासी दिनेश कुमार (37) पुत्र राजाराम सोनी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया। इस दौरान उरई जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

मृतक के बड़े भाई मनोज कुमार ने बताया कि उसका भाई जुआं, शराब जैसी बुरी आदतों से ग्रसित था। जिसने अपने हिस्से की जमीन सहित अन्य सामान भी बैंच दिया था और लोगों से लगभग 40 लाख रुपए का कर्जा भी ले रखा था। अचानक हुई घटना से मृतक की पत्नी प्रीति सोनी, पुत्र रामजी (16) व पुत्री राशि (15) सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि इस घटना की कोई तहरीर कोतवाली में नहीं आई है। तहरीर मिलने पर जांच कराई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर