ट्रक ने तीन बाइक सवारों को कुचला, पति-पत्नी की मौके पर मौत

अलवर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। अलवर शहर के 200 फीट रोड पर एक होटल के सामने ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। ट्रक ड्राइवर टक्कर मारने के बाद भी नहीं रूका और तीनों को बाइक सहित घसीटता ले गया। इससे बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी बहन घायल हो गई।

वैशाली नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव और घायल को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। टक्कर मार कर भागे ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

हादसे में तिजारा के गांव पालपुर निवासी कासम खान और उनकी पत्नी सहिला खान की मौत हुई है। वहीं कासम खान की बहन जुबैदा घायल है। परिजन फतह मोहम्मद ने बताया कि पालपुर गांव से कासम खान और उनकी पत्नी किसी रिश्तेदार की मौत होने पर शोक जताने बाइक पर अलवर शहर में आ रहे थे। रास्ते में जुबैदा को भी लिया था। तीनों बाइक से नमन होटल के सामने से गुजर रहे थे। तब ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद भी ट्रक ड्राइवर नहीं रूका और तीनों को बाइक सहित घसीटता ले गया।

ड्राइवर ने ट्रक को भगाने की कोशिश की लेकिन भीड़ से घिरा देखकर भागा नहीं। इस बीच मौका देखकर ट्रक से उतरा और भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जुबैदा जिला हॉस्पिटल में भर्ती है। मृतक का परिवार खेती बाड़ी करता है और उनके चार बच्चे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर