सोनीपत: हादसे में जीजा-साला व दाेस्त की माैत

बाइक पर सवार हाेकर खाना खाने जा रहे युवकाें काे ट्रक ने राैंदा

सोनीपत, 24 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत

में शनिवार की रात रोहतक बाईपास रोड पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे

में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है। यह तीनों एक बाइक पर थे और खाना खाने के लिए होटल

जा रहे थे। हादसे

में घायल तीनों को रात को ही अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित

कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तीनों शवों का गोहाना अस्पताल

में पोस्टमॉर्टम हो रहा है। तीनों मृतकों में दाे आपस में जीजा-साला हैं ताे एक उनका दाेस्त था।

गोहाना

थाने में दी शिकायत में गांव गढी सराय नामदार खां निवासी रवि कुमार ने बताया कि बहन

मनीषा की शादी करीब चार साल पहले गन्नौर के गांव खिजरपुरअहीर माजरा में मोहित के साथ

हुई थी। शनिवार की रात को मोहित और उसकी बहन गांव गढ़ी सराय नामदर खां आए हुए थे। आधी

रात को उसके जीजा मोहित, उसका भाई रविंद्र और पडोसी सन्नी खाना खाने के लिए मोटर साइकिल

से गांव माहरा की ओर जा रहे थे। रात को लगभग एक बजे रोहतक बाईपास पर रिलांयस पैट्रोल

पंप के नजदीक कट पर रोहतक की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर

मार दी। बाइक पर सवार तीनों युवक मोटरसाइकिल सहित रोड पर गिर गए।राह चलते लोगों ने

उन्हें संभाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आने के बाद तीनों को गोहाना के सिविल

अस्पताल पाहुंचाया। वहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दियाा।

गोहाना

थाने के एएसआई जगदीश के अनुसार, रात को सवा एक बजे सूचना मिली थी कि गोहाना रोहतक जीटी

रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक्सीडेंट हो गया है। वह बाइपास गोहाना पर पहुंचे

और मौके पर देखा कि 3 व्यक्ति घायल अवस्था में रोड पर पड़े थे। सरकारी

एंबुलेंस से तीनों को गोहाना सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस ने रवि के बयान

पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर