ट्रक मालिक को पेट में मारी गोली, अस्पताल से वीडियो वायरल कर लगाया आराेप

सीतापुर, 01 जनवरी (हि.स.)। महोली कस्बे में गुरुवार को भट्ठा मोहल्ला निवासी ट्रक मालिक सौरभ मिश्रा (33) पुत्र स्व. मुन्ना लाल मिश्रा को दबंगों ने पेट में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल सौरभ को पहले सीएचसी महोली ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया। अस्पताल से ही युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह तीन लोगों पर पुरानी रंजिश में गोली मारने का सीधा आरोप लगा रहा है।

सौरभ बुधवार रात अपना ट्रक महोली कस्बे के गुजिया लाइन पर खड़ा कर केबिन में सो रहा था। गुरुवार दोपहर लघुशंका के बाद वह जैसे ही ट्रक के पास पहुंचा पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने उस पर फायर झोंक दिया। गोली सीधे उसके पेट में लगी और आरोपित रेलवे क्रासिंग की ओर फरार हो गए। घायल अवस्था में सौरभ को तत्काल सीएचसी महोली पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल से जारी वीडियो में सौरभ ने शिवदत्त मिश्रा, सुमित मिश्रा और संजीव गुप्ता उर्फ नीलू गुप्ता—तीनों निवासी कैथा मोहल्ला महोली पर जान से मारने की नीयत से गोली मारने का आरोप लगाया है।

इंस्पेक्टर जे.बी. पांडेय ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पीड़ित के आरोपों के आधार पर जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

   

सम्बंधित खबर