सदर अस्पताल के लिए मांगी वेंटिलेटर युक्त दो एएनएस एंबुलेंस

पश्चिमी सिंहभूम, 17 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम ( चाईबासा)

सदर अस्पताल के सभा कक्ष में गुरुवार को जिला अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने की। बैठक में पूर्व की बैठकों के निर्णयों की समीक्षा के साथ-साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं को अधिक सुदृढ़ और जनोपयोगी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान अस्पताल परिसर की समग्र व्यवस्था सुधारने की दिशा में कदम उठाए जाने की बात कही गई। जिला परिषद अध्यक्ष ने वर्षों से अस्पताल परिसर में संचालित दुकानों से लंबित किराया वसूलने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बिजली आपूर्ति में सुधार और मरीजों के निजी सामानों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक वार्ड में सुरक्षित बॉक्स निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।

समय पर मरीजों को नहीं मिलती एंबुलेंस

बैठक में मंत्री दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि अधिवक्ता राजा राम गुप्ता ने मरीजों से जुडी कई समस्याओं को उजागर किया। उन्होंने बताया कि आपात स्थिति में 108 नंबर पर कॉल किए जाने के बावजूद समय पर एंबुलेंस नहीं मिलती, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सदर अस्पताल में वेंटिलेटर से युक्त दो एएनएस एंबुलेंस की व्यवस्था की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने रात्रिकालीन मेडिकल स्टोर की व्यवस्था, चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने, सीटी स्कैन और एमआरआई सुविधाओं की बहाली की बहाली पर जोर दिया।

राजा राम गुप्ता ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता बंद हो जाने की स्थिति में मरीजों को हो रही दिक्कतों पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार से शीघ्र फंड उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

जीवन रक्षक दवाओं की अनुपलब्धता

राजा राम गुप्ता नेकहा कि रात्रि के समय जीवन रक्षक दवाओं की अनुपलब्धता के कारण कई बार मरीजों को गंभीर हालात का सामना करना पड़ता है।

बैठक में मौजूद सिविल सर्जन डॉ सुशांत कुमार मांझी ने बताया कि मेडिकल स्टोर और आधुनिक जांच सुविधाओं की बहाली के लिए जल्द कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन मेडिकल स्टोर के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को पत्राचार किया गया है और अन्य आवश्यक सेवाओं को भी बहाल करने की दिशा में पहल की जा रही है।

बैठक में अस्पताल की आमदनी बढ़ाने और सुविधाओं के विस्तार को लेकर भी कई निर्णय लिए गए। इनमें एक्स-रे एवं पैथोलॉजिकल जांच शुल्क में आंशिक वृद्धि, फिजियोथेरेपी और आरसीटी सेवाओं के लिए शुल्क निर्धारण, 20 बेड वाले टीवी वार्ड, बर्न वार्ड के निर्माण, आरओ प्लांट लगाने, 24 घंटे डीपीएच लैब और फार्मेसी संचालन की योजना शामिल है।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ सुशांत कुमार मांझी, जिला टीबी पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन महतो, अस्पताल प्रबंधन समिति के सदस्य अनिल लकड़ा सहित कई अ‍धिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर