असम भाजपा की दो दिवसीय चिंतन बैठक संपन्न, शीर्ष नेताओं ने की भागीदारी
- Admin Admin
- Jul 20, 2025

गुवाहाटी, 20 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी, असम प्रदेश की दो दिवसीय महत्वपूर्ण चिंतन बैठक का रविवार को सफलतापूर्वक समापण हो गई।इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया और राज्य में होने वाले आगामी चुनावों को लेकर गहन चर्चा की।
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठनात्मक महासचिव बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, प्रदेश प्रभारी हरीश द्विवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्वोत्तर के संयोजक डॉ. संबित पात्रा, वरिष्ठ नेता वी. मुरलीधरन, भाजपा के असम प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया, प्रदेश संगठनात्मक महासचिव जीआर रविंद्र राजू समेत अन्य वरिष्ठ नेता तथा असम सरकार के की मंत्री एवं विधायक शामिल हुए।
चिंतन बैठक के दौरान संगठन की मजबूती, आगामी रणनीतियों तथा राज्य में पार्टी के विस्तार को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। नेताओं ने आगामी चुनावों और जनता से जुड़ाव को लेकर भी गहन चर्चा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश