जानलेवा हमला मामले में फरार दो युवक गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार व पिस्टल बरामद

प्रयागराज,07 मई (हि.स.)। जार्जटाउन थाना एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने जानलेवा हमला मामले में फरार चल रहे दो युवकों को बुधवार को लिडिल रोड के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने वारदात में प्रयुक्त कार एवं एक पिस्टल, दस कारतूस, दो खोखा एवं शस्त्र लाइसेंस बरामद किया।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में जनपद के सरायइनायत थाना क्षेत्र के जैतपुर हनुमानगंज निवासी पवन कुमार सिंह पुत्र धमेन्द्र सिंह और इसी थाना क्षेत्र के रामनाथपुर गांव निवासी हिमांशु यादव उर्फ राहुल पुत्र लल्ला यादव है।

डीसीपी नगर ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ जार्जटाउन थाने में इस वर्ष धारा 109(1)/115(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इनकी गिरफ्तारी के लिए जार्जटाउन पुलिस, सर्विलांस सेल नगर एवं एसओजी टीम को लगाया गया था। पुलिस टीम ने दोनों को मुखबिर की सूचना पर बुधवार को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर