सोनीपत में दो आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

सोनीपत, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिले की क्राइम यूनिट वेस्ट, सोनीपत ने अवैध हथियारों के खिलाफ
चलाए जा रहे अभियान के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की
पहचान पुलकित उर्फ बंटी निवासी साईपुरम कॉलोनी, सोनीपत और संदीप, निवासी राठधाना,
सोनीपत के रूप में हुई है। गुरुवार को न्यायालय में पेश कर दोनों को जेल भेज दिया गया।
क्राइम यूनिट वेस्ट की टीम को बुधवार को सूचना मिली
कि पुलकित उर्फ बन्टी खरखौदा-सोनीपत रोड पर रोहट नहर के पास अवैध पिस्तौल के साथ किसी
का इंतजार कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही मंदीप के नेतृत्व
में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां संदिग्ध अवस्था में एक युवक को पकड़ा गया, जिसने
पूछताछ में अपना नाम पुलकित उर्फ बन्टी बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से .32 बोर
का एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
इसके अतिरिक्त, मुख्य सिपाही सुधीर की टीम ने संदीप को भी
अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत
थाना सदर, सोनीपत में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ
अभियान आगे भी जारी रहेगा। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत
में जेल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना