
गांव बहुअकबर पुर में हुई वारदात, घायलों को पीजीआई में कराया भर्ती
रोहतक, 3 जून (हि.स.)। गांव बहुअकबर पुर में खेत में पानी के विवाद को लेकर दो भाईयों को गोली मारकर घायल कर दिया। जबकि एक आरोपी भी कस्सी लगने से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस पीजीआई पहुंची और घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को गांव बहुअकबर पुर निवासी अजय अपने छोटे भाई रविंद्र के साथ खेत में पानी देने गया हुआ था। इसी दौरान पडौसी विनोद भी वहां पर आ गया और खेत में पानी के टाईम को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
जिस पर विनोद ने देसी कट्टे से दोनों भाईयों पर फायरिंग कर दी, जिससे अजय की छाती और रविंद्र के हाथ के पास गोली लगी। दोनों भाईयों ने विनोद पर कस्सी से हमला कर दिया। इसके बाद विनोद मौके से फरार हो गया। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। इसी बीच दोनों को पीजीआई पहुंचाया और मामले का पता चलने पर परिजन भी पीजीआई पहुंच गए। अपराध जांच शाखा दो की टीम ने मौके पर पहुंचकर विनोद को हिरासत में ले लिया और इसके बाद पुलिस टीम पीजीआई पहुंची और घायलों से पता किया। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
-------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल