कुलगाम में दो दिनों में दो बढ़ई अलग-अलग हादसों में मरे

जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)। कुलगाम में दो दिनों के भीतर दो बढ़ई अलग-अलग हादसों में अपनी जान गंवा बैठे। गुरुवार को बल्सू में 40 वर्षीय शहनवाज़ अहमद भट पुत्र गुल मोहम्मद भट स्कूल भवन की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और जिला अस्पताल कुलगाम में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह घटना नानिबूघ में बुधवार को हुई 55 वर्षीय बढ़ई बशीर अहमद ठोकर के हादसे के एक दिन बाद आई। वह निर्माणाधीन मस्जिद से गिर गए थे और गंभीर चोटों के कारण जिला अस्पताल कुलगाम और बाद में एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में उनका निधन हो गया। दोनों घटनाओं ने जिले में निर्माण स्थलों पर कार्यस्थल सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर