मवेशी व्यवसायी लूटकांड मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

फारबिसगंज/अररिया , 28 अक्टूबर (हि.स.)।अररिया के रानीगंज के गोठ बेलसारा नहर के पास बीते 22 अक्तूबर की शाम को एक मैजिक से जा रहे 01 दर्जन मवेशी व्यवसायियों से अपराधियों ने 08 लाख रुपये लूट लिये थे.वही, इसके बाद पीड़ितों ने रानीगंज में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था.

इस मामले में लूटी गयी राशि की बरामदगी के लिए एसपी अमित रंजन द्वारा एसडीपीओ रामपुकार सिंह, रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु व डीआइयू की संयुक्त एक टीम गठित की थी. वही, टीम ने तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए आसूचना संकलन के बाद कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल 02 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले के संदर्भ में आज एसपी अमित रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि गिरफ्तार आरोपित रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसारा गोठ वार्ड संख्या 10 निवासी राहुल यादव और रामघाट बैरख निवासी अरविंद यादव को गिरफ्तार कर मवेशी व्यापारी लूटकांड का उद्भेदन कर लिया गया है. वही, साथ ही दोनों आरोपियों के पास से लूट की घटना में प्रयुक्त एक कट्टा सहित 01 कारतूस, 02 बाइक, 02 मोबाइल भी बरामद किया गया है. वही, इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी व लूटी गयी नकद राशि 08 लाख रुपये की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

   

सम्बंधित खबर